Wednesday, October 22, 2008

Title song of "Banoo main teri dulhan"

सपनों की सजीली चुनरिया, मेहंदी से रंगीले बूटे,
तेरे प्यार बिना सब झूठे -२
पांओं की झनकती झांझर , हाथों के खनकते कंगन ,
तेरा रास्ता देखे साजन -२

मेरी बाहों में हर पल बहारों के मौसम हैं ,
बूँद न बादल कोई, फिर क्यों आँखें नम है ?
मेरी सिन्दूर की लाली, अब नहीं ये मिटने वाली ,
कह रही हर धड़कन , सात जन्मों तक साजन , बनूँ मैं तेरी दुल्हन ....

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

Title songs of SRGMP, kasam se, saat phere

सारे सुरों का है ये ही मिलन , गीतों से महका है सारा चमन ,
अपने होठों पे नगमे सजाये हुए ,
आओ सब मिल गायें, सारेगामापा ..

मुस्कुराके जीवन , छेड़ प्यार की धुन ,
नए नए सपने आंखों में बुन ,
आशा की किरण कहती हमसे, कसम से ...

वक्त के साथ जाने कितने ही मोड़ आते हैं ... सात फेरों में..
रंग जितने हैं जिंदगानी के, सब समाते हैं...सात फेरों में..

Title song of "Jassi jaisi koi nahin !"

एक लड़की है, आसमां के नीचे,
सब बातों में आगे , रूप रंग में पीछे,
दुनिया तो उसकी हँसी उडाये ,
पर वो सबसे कहती जाए ,
हम जैसे लाखों हैं , पर जस्सी जैसी कोई नहीं !
एक दिन फिर ऐसा आएगा ,
सारा जहाँ फिर उससे कहेगा ,
हम जैसे लाखों हैं , पर जस्सी जैसी कोई नहीं ...

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

Title song of "Ye Meri life hai !"

छोटे छोटे सपनों के पर निकलने लगे हैं ,
हम आज कल चाँद पर उतरने लगे हैं ,
उड़ते हैं उड़ जाने दो, पैरों तले हमें लाने दो ,
ये नीला नीला सा आसमां,

ये मेरी लाइफ है , मुझे जीने दो,
ये मीठी मीठी धुन मेरे दिल को भी गुनगुनाने दो ,
ये मेरी लाइफ !

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

Title song of "Kahani ghar ghar ki !"

रिश्तों की पूजा जहाँ हो,
आदर बड़ों का जहाँ हो,
भीगे जो ममता का आँचल,
आंसू बने गंगा जल ,

हँसना हँसाना है , रोना रुलाना है,
खोना है पाना है, फिर मुस्कुराना है,
कहानी हर घर की, कहानी घर घर की !

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

Ad song of "New York Life"

कई नाम हैं इसके दुनिया में कई रूप में इसको देखा है,
जीवन की सुबह में देखा है, जीवन की शाम में देखा है ....

अच्छे कर्मों के बीज यही अपने बच्चों में बोती है ,
उनके आने वाले कल की बुनियाद यही तो होती है ,
माँ से ये सृष्टि चलती है , सृष्टि का माँ से नाता है,
क्या अर्थ है नारी होने का, माँ बन के समझ में आता है ,

बालों में चांदी बिखर गई , कुछ धुंधली सी हो गई नज़र,
धीरज से जीवन जीने का संतोष मगर है चेहरे पर,
दिन यूँ ही आते जाते हैं, रिश्तों के रंग बदलते हैं,
इन दो उजले नैनों में , विश्वास के दीपक जलते हैं

कई नाम हैं इसके दुनिया में कई रूप में इसको देखा है,
जीवन की सुबह में देखा है, जीवन की शाम में देखा है ....

Title song of "Chunauti"

मन एक सीपी है, आशा मोती है , हर पल जीवन का एक चुनौती है...

सोने न दे आग सीने की, कर ले लगन से तू प्यार ,
आवाज़ देकर बुलाले तू, तेरे लिए है बहार,
जो बन जाता है धूल राहों में ,
उसकी दीवानी मंजिल होती है ..
हर पल जीवन का एक चुनौती है !

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

Title song of "subah"- an old serial on DD

ए ज़माने तेरे सामने आ गए,
आज के दौर के नौजवान आ गए ,
दर पे तेरे बन के सूरज ले के सुबह आ गए,
अब हम सुबह को करें सलाम !

मौत और ज़िन्दगी दोनों हैरान हैं ..
वक्त को रोक दें , हम वो तूफ़ान हैं ...

ए ज़माने तेरे...